कन्नौज, दिसम्बर 27 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। नगर पंचायत समधन कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को सभासदों व चेयरमैन पुत्र व उनके समर्थकों के बीच हुई तकरार का मामला दूसरे दिन शनिवार को डीएम के दरबार तक पहुंचा। नाराज सभासदों ने भाकियू (स्वराज) जिलाध्यक्ष के साथ जिलाधिकारी के समक्ष घटनाक्रम की जानकारी देते हुए नगर पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की जांच करा कर कार्रवाई की मांग की।उ शनिवार को नगर पंचायत समधन के आधा दर्जन से अधिक सभासदों ने भाकियू (स्वराज) जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह राठौर के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच जिलाधिकारी से मुलाकात करके शिकायती पत्र दिया। बताया कि शुक्रवार को सभासद आजम, मुस्तकीम, छोटे व सद्दाम नगर पंचायत के कार्यालय स्थित मीटिंग हॉल में बातचीत कर रहे थे। तभी चेयरमैन पुत्र अयान ने आकर गाली गलौज शुरू कर दी। जब सभासदों ने गाली गलौज का...