संतकबीरनगर, अप्रैल 24 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में खलीलाबाद नगरपालिका की कार्यप्रणाली से आहत सभासद गुस्से में हैं। उनके प्रस्तावों पर काम ही नहीं हुआ। पिछले साल बोर्ड की बैठक में खलीलाबाद नगरपालिका के सभासदों ने 47 प्रस्ताव रखा था। उनमें से महज 12 प्रस्तावों पर काम हुआ है। 35 से अधिक काम पेंडिंग में हैं। इसकी वजह से सभासदों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। साल भर में एक बार बोर्ड की बैठक होने के बाद वर्ष भर ईओ और चेयरमैन अपने अपने तरीके से काम कराते रहे। अधिकतर काम उन प्रस्तावों पर हुआ जो ठेकेदार स्तर से तैयार किया गया था। बनियाबारी, बगहिया, मटिहना और बड़गो और पटखौली में सभासदों ने जो प्रस्ताव दिया था उस पर अमल ही नहीं हुआ है। इसकी वजह से लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। बनियाबारी में हनुमान मंदिर से लेकर अरुण पांडेय के...