हरिद्वार, अप्रैल 29 -- हरिद्वार, संवाददाता। शिवालिक नगर पालिका के आउटसोर्स कर्मचारी के साथ वार्डों में कुछ सभासदों और उनके प्रतिनिधियों के द्वारा अभद्रता के खिलाफ कर्मचारियों में आक्रोश है। नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा का कहना है कि सभासदों और कर्मचारियों की बीच विवाद को समाप्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही वार्ता कर मामले को समाप्त किया जाएगा। इस प्रकरण को लेकर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र तेश्वर प्रदेश महामंत्री राजेंद्र श्रमिक तथा यूनियन के प्रतिनिधि ने पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा से मुलाकात कर आक्रोश जताया। साथ ही सभासदों के व्यवहार की कड़ी निंदा की। कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन कर रैली भी निकाली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...