पीलीभीत, सितम्बर 19 -- पीलीभीत। नगर पालिका परिषद के 14 सभासदों द्वारा डीएम ज्ञानेंद्र सिंह से शिकायत की गई। इसमें कहा गया कि एक समान रूप से वार्डों में काम नहीं कराए जा रहे हैं। इस पर डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने समस्याओं के निस्तारण के लिए निराकरण कमेटी का गठन कर दिया। इसमें एडीएम न्यायिक समेत तीन सदस्य नामित किए गए हैं। नगर पालिका के कुछ सभासदों ने वार्ड संख्या एक, चार, पांच, छह और सात, नौ समेत 11,12,13,19,20,21,23 एवं 26 र्वाड में निर्माण कार्य, विद्युत संबंधी कार्य, पेयजल आदि कार्य नहीं कराए जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत डीएम ज्ञानेंद्र सिंह को दी। सभासदों द्वारा समस्याओं के निराकरण कराये कराए जाने के लिए जिलाधिकारी से कमेटी गठित करने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने सभासदों के आग्रह पर निराकरण कमेटी का गठन कर दिया। गठित कमेटी में एडीएम न...