अमरोहा, फरवरी 24 -- सभासदों की शिकायत के बाद नगर पालिका में हड़कंप मच गया। जिसके बाद रात में ही शहर में लगे 26 साइन बोर्ड पर स्टील की एंगल वेल्डिंग करके वजन बढ़ाने का काम किया गया है। खास बात तो यह है कि साइन बोर्ड के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरा मामला कैद हो गया। जिसकी फुटेज लेकर सभासदों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। यह बात शहर में दिनभर चर्चा का विषय बनी रही। नगर पालिका व सभासदों के बीच चल रही रार अभी थमी नहीं है। सभासदों की शिकायतें जारी हैं। बीते दिनों उन्होंने साइन बोर्ड लगाने में घोटाला करने का आरोप नगर पालिका प्रशासन पर लगाया था। बताया जा रहा है कि शहर में अभी चेयपर्सन का साइन बोर्ड समेत 26 साइन बोर्ड लगाए गए हैं। सभासदों का आरोप है कि इन साइन बोर्ड की कीमत लगभग 3500 रुपये है। जबकि टेंडर करीब आठ लाख रुपये से अधिक का लगा था। ...