हरिद्वार, जुलाई 12 -- हरिद्वार, संवाददाता। भाजपा के छह सभासदों और एक निर्दलीय सभासद ने डीएम मयूर दीक्षित से नगर शिवालिक नगर पालिका में बीती तीन मई को आयोजित बोर्ड बैठक की कार्रवाई और बैठक में पारित प्रस्तावों को निरस्त करने की मांग की। साथ ही बैठक में पारित प्रस्तावों में फेरबदल का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की। सभी प्रस्ताव दोबारा बोर्ड बैठक में पारित कराने की मांग की। शनिवार को भाजपा के छह सभासदों और एक निर्दलीय सभासद ने डीएम से मुलाकात की। इस दौरान सभासदों ने पूर्व में आयोजित बोर्ड बैठक को निरस्त करने की मांग का ज्ञापन डीएम को सौंपा। सभासदों का आरोप है कि पूर्व बोर्ड बैठक के पारित प्रस्तावों और बैठक की कार्रवाई में फेरबदल कर पालिका को वित्तीय हानि पहुंचाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...