रिषिकेष, दिसम्बर 30 -- परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने डोईवाला नगरपालिका में सभासदों और अध्यक्ष के बीच चल रहे विवाद पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि 14 निर्वाचित सभासदों द्वारा जिलाधिकारी से मिलकर अध्यक्ष के विरुद्ध शिकायत करना गंभीर विषय है। यह दर्शाता है कि निकाय में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का गला घोंटा जा रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने आरोप लगाया कि जिन प्रस्तावों को बोर्ड बैठक में सभासदों ने अस्वीकृत कर दिया था, उन्हें बाद में अध्यक्ष और ईओ द्वारा स्वीकृत करना पार्षदों का अपमान और नियमों की अवहेलना है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा का अध्यक्ष होने के बावजूद भाजपा के ही पार्षद विरोध में खड़े हैं, जो सत्तापक्ष की आंतरिक कलह को उजागर करता है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने जिला प्रशासन से मामले की निष्पक्ष ...