शामली, जुलाई 9 -- नगरपालिका में चेयरमैन की कार्यशैली के खिलाफ सभासदों का धरना जारी है। सभासदों ने बुधवार से भूख-हड़ताल की चेतावनी दी है। सोमवार को नगरपालिका में सभासद शाहिद हसन व तौसीफ चौधरी समेत कई सभासदों का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। सभासदों का कहना है कि वह 14 सभासद हैं, जो चेयरमैन की कार्यशैली के खिलाफ धरना दे रहे हैं। उनका आरोप है कि चेयरमैन जाति देखकर विकास कार्य करा रहे हैं। अन्य लोगों की समस्याओं का भी समाधान नहीं किया जा रहा है। शाहिद हसन ने कहा कि उनके वार्ड में अंसारी समाज के लोग रहते हैं, लेकिन वहां वह सभासद हैं, तो इसलिए कार्य फ्रीजर नहीं रखवाया गया। वहीं, धरनास्थल पर मोहल्ला गुलशन नगर की कुछ महिलाएं भी पहुंची, जिन्होंने जलभराव समेत अन्य समस्याएं रखीं। कुछ लोगों ने धरने को समर्थन भी दिया। सभासद शाहिद हसन ने कहा कि बुधवार से ...