कानपुर, दिसम्बर 30 -- सरवनखेड़ा, संवाददाता। नगर पंचायत रनियां के अधिशासी अधिकारी की कार्यप्रणाली से क्षुब्ध सभासदों का मंगलवार को भी कड़ाके की सर्दी में कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। देर रात एडीएम न्यायिक व एसडीएम सदर ने वहां पहुंचकर सभासदों से वार्ता की, लेकिन परिणाम बेनतीजा रहा। सभासदों ने कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया। नगर पंचायत रनियां के ईओ मनीष राय के क्रिया कलापों से नाराज सभासद ईओ हटाओ नगर पंचायत बचाओ के नार के साथ अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं। सभासदों का आरोप है कि ईओ ने चहेते ठेकेदारों को ही काम के टेंडर जारी कर सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर धब्बा लगाया है। सभासदों ने टेंडर प्रक्रिया को ई टेंडर के तहत निष्पक्ष बनाने की मांग की। इसके साथ ही वार्ड की समस्याओं को बताने के बाद भी गंभीरता से लेन के ब...