सोनभद्र, नवम्बर 13 -- डाला, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत डाला बाजार के सभासदों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर लगाए गए आरोप निराधार हैं। नगर में हो रहे कार्य सभासदों के प्रस्ताव पर ही होते हैं। कार्यों में शिथिलता के जिम्मेदार अधिशासी अधिकारी हैं। नगर पंचायत डाला बाजार की अध्यक्षा फुलवंती गोड़ ने गुरुवार को वार्ता के दौरान उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा अनर्गल रुप धनार्जन की मंशा को पूरा नहीं करने की सहमति पर अधिशासी अधिकारी की बातों में आकर सभासद लामबंद हो गए हैं। उन्होंने जो भी आरोप लगाया है वह बेबुनियाद व निराधार है। नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों में जो विकास कार्य हो रहा है, वह सभासदों के प्रस्ताव पर ही पास होकर हो रहा है। बोर्ड बैठक में प्रस्ताव आने के बाद विकास कार्यों का खाका तैयार कर पास होने के बाद निष्पक्ष टेंडर प...