पटना, दिसम्बर 24 -- बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री लखेंद्र कुमार रौशन ने बुधवार को मुलाकात की। सभापति के आवास पर हुई इस मुलाकात के बाद मंत्री श्री रौशन ने बताया कि सभापति से राज्य के विकास एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कल्याण से जुड़ी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिए संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर हाल ही में समीक्षा बैठक की गई है। इस बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे आवासीय विद्यालयों में जाकर स्थिति का भौतिक निरीक्षण करें और वहां की समस्याओं का निदान करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...