मऊ, अगस्त 28 -- मऊ। डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य देव भास्कर तिवारी के इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सभापति निर्वाचित होने की खबर सुनते ही पूरे विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। बुधवार को शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अपने नए सभापति को फूल मालाओं से लाद कर उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस के सभापति बनने पर उनकी जिम्मेदारियां बढ़ी हैं। स्वागत करने वालों में ऋषिकेश पांडेय, मनोज कुमार सिंह, अनिल विमल, राम अवध, ज्ञानेंद्र मिश्र, शरद पांडेय, विवेक शुक्ल,बृजेश राय, सुमित राय, मुनेंद्र सिंह ,शैलेंद्र यादव, डा.कंचन लता पांडेय, माधुरी यादव, अरविंद कुमार, उपेंद्रपति पांडेय आदि शिक्षक शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...