पीलीभीत, सितम्बर 10 -- पीलीभीत। पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में उत्तर प्रदेश मत्स्य जीवी सहकारी संघ लि. लखनऊ के सभापति वीरू साहनी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर दिया गया। पट्टों पर से अवैध कब्जों को हटवाने के एसडीएम को निर्देश दिए। बैठक में सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. विभा लोहनी ने सभापति को मत्स्य विभाग की संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, निषादगंज बोट योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मछुआ दुर्घटना बीमा आदि योजनाओं की जानकारी दी। इन योजनाओं से आच्छादित लाभार्थियों के बारे में अवगत कराया गया। इस पर सभापति ने जनपद में किसान क्रेडिट कार्ड योजना की प्रगति को बढाने के लिए एलडीएम को निर्देशित किया। इसके साथ ही उप जिलाधिकारी को पट्टा शिविर बाद पट्टा विलेख शीघ्र ज...