हाजीपुर, सितम्बर 29 -- हाजीपुर। निज संवाददाता नगर परिषद हाजीपुर की ओर से शहरवासियों को हाईमास्ट लाइट का सौगात मिली है। नगर परिषद की सभापति डॉ.संगीता कुमारी ने हाई मास्ट लाइट लगाने की योजना का उद्धाटन किया। इस दौरान अक्षयवट राय स्टेडियम में दो आधुनिक हाई मास्ट लाइट लगाई गई। वही कौनहारा रोड,महारानी चौक, चौरसिया बढई टोला में भी लाइट लगाई गई है। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सभापति डॉ.संगीता कुमारी ने कहा कि नगर परिषद लगातार शहर के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा अक्षयवट राय स्टेडियम हाजीपुर शहर का धरोहर है। यहां रोज़ाना सैकड़ों खिलाड़ी अभ्यास करने आते हैं। साथ ही सुबह-शाम बड़ी संख्या में लोग टहलने, दौड़ने, योग करने के लिए पहुंचते हैं। हाई मास्ट लाइट लगने से अब .उनको काफी सहूलियम मिलेगी। हाई मास...