हाजीपुर, मई 22 -- हाजीपुर। निज संवाददाता नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या सात में बुधवार को नवनिर्मित सड़क का सभापति डॉ.संगीता कुमारी के उद्धाटन किया। हथसारगंज के इस वार्ड के पैरामाउंट स्कूल के पास सुनील कुमार के घर से रविन्द्र मालाकार के घर तक 6,95,600 की राशि के लागत से बनी सड़क कराया गया है। उद्धाटन समारोह के अवसर पर सभापति के द्वारा फीता कटने के साथ सड़कों पर गाड़िया दौड़ने लगी। समारोह को संबोधित करते हुए सभापति ने कहा कि लगभग सात लाख की लागत से सड़क बनाई गई है। जल्द ही शहर के सारी सड़के बन जाएगीं। नगर परिषद युद्धस्तर से सड़क बनाने की कार्य कर रही है थोड़े दिन में ही शहर की ज्यादातर सड़कें बन जाएगी। सीवरेज और नमामि गंगे की योजना के कारण काफी सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जिससे लोगो की परेशानी बढ़ गई है। नगर परिषद सभी सड़कों को का निर्माण कराएग...