हाजीपुर, जुलाई 17 -- हाजीपुर। निज संवाददाता 24 घंटे से रुक-रुककर हो रही कभी रिमझिम तो कभी मूसलाधार बारिश के बाद बुधवार को नगर परिषद की सभापति डॉ. संगीता कुमारी और कार्यपालक अधिकारी सुशील कुमार अभियंताओं की टीम के साथ शहर के सभी जलनिकासी वाले बड़े नालों का निरीक्षण किया। जेसीबी से जलनिकासी के बड़े नालों के मुंह खुलवाए गए। चंवर में शहर का जलजमाव वाला पानी इसके बाद तेजी से गिरने लगा। सभापति ने बीएसएनएल गोलंबर, रेलवे जोनल कार्यालय, घोड़दौड पोखर समेत जितने भी निकासी वाले बड़े नाले और पुलिया थे, उसकी स्थिति से अवगत हुईं। इस दौरान सभी निकासी द्वार को खुलवाया। अभियंताओं और अधिकारियों को जलनिकासी के संबंध में उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए। सभापति ने कहा कि बारिश का पानी तेजी से शहर से निकल रहा है। कुछ ही घंटों में शहर से मुख्य चौक चौराहा से जलजमाव की ...