हमीरपुर, जून 21 -- राठ, संवाददाता। भारी मशीनों और जंगल के रास्ते ओवर लोडिंग कर मौरंग का अवैध खनन की शिकायत जिगनी गांव के ग्रामीण ने सभापति से की थी। जिस पर विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति के सभापति डॉ.सुरेंद्र चौधरी ने खनन निदेशक को पत्र लिखकर मामले की जांच एवं कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। चिकासी थानाक्षेत्र के जिगनी गांव निवासी सुरेंद्र सिंह परिहार ने अवैध मौरंग खनन किये जाने की शिकायत सभापति से की थी। पत्र के माध्यम से सुरेंद्र सिंह ने बताया कि झांसी के गरौठा तहसील के खरवांच में गाटा संख्या 908, खंड संख्या 2 एवं खंड संख्या 1 घटियारी का पट्टा धारक स्वीकृत खनन सीमा से बाहर हमीरपुर जनपद की सीमा से अवैध खनन कर रहा है। आरोप लगाया कि भारी पोकलैंड मशीनों से नदी की जलधारा से मौरंग निकाली जा रही है। 1 से 2 किलोमीटर तक जनपद सीमा में अवैध खनन क...