शामली, मई 6 -- सोमवार को सीएमओ कार्यालय स्थित सभागार में लखनऊ रेड क्रॉस सोसाइटी हैडक्वाटर के निर्देश पर रेड क्रॉस सोसाएटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा पूरे वर्ष किए गए कार्यो की समीक्षा करते हुए आगामी कार्यकारणी के गठन पर चर्चा की गई। सोमवार को रेड क्रॉस सोसाइटी के सभापति कुशांक चौहान की अध्यक्षता में सीएमओ कार्यालय स्थित सभागार में रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभापति कुशांक चौहान ने पूरे वर्ष किए कार्यो की समीक्षा की। उन्होने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा जिले में अनेकों सराहनीय कार्य किए गए है। जिसके माध्यम से जरूरतमंदों की मदद की गई है। आगे भी सभी सदस्यों से बेहतर कार्य करने की अपेक्षा है। उन्होने कहा कि जल्द की नई कार्यकारणी की घोषणा भी की जायेगी। इस अवसर पर स...