महाराजगंज, जनवरी 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। लक्ष्मीपुर क्षेत्र के सहकारी समिति पकरडीहा के सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की बैठक समिति के परिसर में हुई। लेकिन सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित नहीं हुआ। संतोष कुमार, उमाशंकर, जयराम, जोखन, हीरमती एवं श्यामदुलारी संचालक सदस्य बी-पैक्स लि. पकरडीहा लक्ष्मीपुर ने जिलाधिकारी को नोटरी शपथ पत्र के साथ जमालुद्दीन सभापति बी-पैक्स लि. पकरडीहा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग की। डीएम ने उप्र सहकारी समिति नियमावली-1968 के नियम-458 के अनुसार समिति के सदस्यों द्वारा प्रस्तावित अविश्वास प्रस्ताव के विचारार्थ संचालक मण्डल की बैठक कराने के निर्देश दिए थे। बैठक के लिए नायब तहसीलदार नौतनवा को पीठासीन अधिकारी नामित किया गया था। निर्धारित समय तिथि समय पर बैठक हुई, लेकिन एक तिहाई बहुमत नहीं हो ...