जमशेदपुर, मई 25 -- जमशेदपुर।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला शनिवार को दोपहर 1 बजकर 14 मिनट पर सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्लेटिनम जुबली समारोह में शामिल होने के लिए लोयोला स्कूल स्थित फेसी ऑडिटोरियम पहुंचे।उनके आगमन पर पारंपरिक छऊ नृत्य के साथ भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत इस सांस्कृतिक नृत्य ने आयोजन स्थल का वातावरण पूरी तरह उत्सवमय बना दिया।समारोह में ओम बिड़ला के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में विशिष्ट अतिथि, उद्योगपति, जनप्रतिनिधि और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...