सीवान, नवम्बर 15 -- महाराजगंज में आए चुनाव परिणाम को देखकर ऐसा लगता है कि चुनाव की तारीख की घोषणा होने से पहले एवं चुनाव की घोषणा होने पर हुई चुनावी सभाओं में शामिल लोगों की भीड़ ने नेताओं को धोखा दिया है। चुनाव की घोषणा से पहले भगवानपुर हाट में जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की आयोजित सभा में शामिल भीड़ को देखकर उनके समर्थक यह समझने लगे थे कि उनके नेता के आगे अब कोई टिकने वाला नहीं है। वहीं चुनाव की घोषणा होने पर राजद के पक्ष में चुनावी सभा करने आए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की सभा में उमड़ी भीड़ को देख राजद के लोग गदगद दिख रहे थे। लोगों में चर्चा होने लगी थी कि राजद की जीत पर मतदाताओं ने मुहर लगा दी है। लेकिन, चुनाव परिणाम ने यह साबित कर दिया है कि मतदाताओं ने एनडीए के पक्ष में अपनी मुहर लगाई है। जनता ...