मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 24 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों, आयोजकों को चुनावी सभा व रैलियां के अलावा प्रचार वाहनों, हेलीकॉप्टर व हेलीपैड के उपयोग की अनुमति सिंगल विंडों से मिलेगी। एक ही स्थान पर आवेदन से इन कार्यों के लिए अनुमति मिल जाएगी। चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिले में सिंगल विंडो सिस्टम स्थापित किया है। इसको लेकर उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि यह सुनिश्चित कराएं कि सभी प्रकार के अनापत्ति प्रमाण पत्र सिंगल विंडो सिस्टम से ही प्राप्त हों। रैली व जुलूस की अनुमति के लिए अनिवार्य 1. राजनीतिक दलों को आवेदन पत्र में बताना होगा कि रैली या जुलूस में कितने लोग भाग लेंगे। यह कहां से कहां ...