उन्नाव, सितम्बर 10 -- चकलवंशी। गंगा नदी में पश्चिमी बांधों से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। इस बीच गंगा नदी उफान पर आ गई और आसपास के गांवों में बाढ़ के हालत बन गए। यहां 33/11 बिजली सब स्टेशन के ऐरा भदियार का आईसी लेटर खोल भी दिया गया है। जिससे पावर हाउस की बिजली सप्लाई पूरी तरह से बंद कर दी गई है। सब स्टेशन से संपर्कित पांच फीडरों के करीब 250 गांवों बिजली आपूर्ति रोकने की बात जिम्मेदार कर रहे है। जेई ने बताया कि बिजली सब स्टेशन ऐरा भदियार से सम्पर्कित परियर फीडर, पावा फीडर, बेहटा फीडर थाना फीडर व सिकन्दरपुर फीडर के करीब 250 गांवों की बिजली आपूर्ति मंगलवार सुबह से पूरी तरह से बंद कर दी है। पावर हाउस के चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। कर्मियों को केंद्र के अंदर जाने के लिए घुटनों तक पानी से गुजर कर आना जाना पड़ रहा है। कर्मियों ने बताया कि...