सोनभद्र, अप्रैल 7 -- वैनी, हिन्दुस्तान संवाद। दुबेपुर विद्युत सब स्टेशन पर व्याप्त दुर्व्यवस्था के विरोध में सोमवार को लाइनमैनों ने प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि स्टेशन तक जाने के लिए सड़क, शौचालय व पानी की व्यवस्था नहीं होने के चलते परेशानी उठानी पड़ रही है। उच्चाधिकारियों को कई बार अवगत कराने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लाइनमैनों ने आरोप लगाया कि दुबेपुर विद्युत सब स्टेशन तक करीब 1200 मीटर सड़क ही नहीं है, कुछ बनी भी है तो अभी कच्ची है। जिस पर कोई भी वाहन नहीं जा पाता है। कहा कि कोई भी खराबी आने पर स्टेशन तक समान पहुंच ही नहीं पाता। जिससे खराबी को बनाने में महीनों लग जाते हैं। बरसात में तो स्थिति नरकीय हो जाती है। घुटनों भर पानी में कर्मचारी आते जाते हैं। चार महीने तो स्टेशन के चारों तरफ पानी भरा रहता है। पानी के दबाव से बाउंड्रीवा...