मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सरैया के अंतर्गत बखरा पावर सब स्टेशन का बुधवार की सुबह एक पावर ट्रांसफॉर्मर जल गया। इससे बिजली आपूर्ति बुरी तरह से प्रभावित हो गई है। रोटेशन पर इलाके में बिजली दी जा रही है। नगर पंचायत सरैया में पिछले 12 घंटे में केवल साढ़े तीन से चार घंटे ही बिजली आपूर्ति हो सकी। एसडीओ मो. ओजैर आलम ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शुक्रवार से निर्बाध बिजली आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...