कन्नौज, दिसम्बर 13 -- छिबरामऊ, संवाददाता। एसआईआर कार्य के लिए ब्लॉक सभागार को सब सेंटर बनाया गया है। यहां एईआरओ व बीडीओ दीपांकर आर्य की देखरेख में कार्य कराया जा रहा है। अभी तक सेंटर में 70 प्रतिशत मैपिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। शनिवार को एसडीएम ने सेंटर में कार्य में जुटे कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ब्लॉक सभागार में बनाए गए सब सेंटर में एसआईआर का कार्य कराया जा रहा है। शनिवार को मैपिंग का कार्य लगभग 70 प्रतिशत पूरा हो गया था। इस बारे में एईआरओ व बीडीओ दीपांकर आर्य ने बताया कि अभी तक शेष 30 प्रतिशत कार्य रह गया है। जिसे निर्धारित समय से पूर्व ही कार्य पूर्ण कराने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं सब सेंटर पर पहुंचे एसडीएम ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी कर्मचारियों से समस्याओं के संबंध में जानकारी लेते हुए उन्हें कार्य करने को ले...