बुलंदशहर, मई 6 -- ककोड़। क्षेत्र के गांव शेखपुर माम निवासी भावना शर्मा के सब लेफ्टिनेंट कर्नल बनने पर कस्बे स्थित पैतृक आवास पर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। गांव निवासी नेवी में चीफ प्लेसमेंट पीटी मास्टर के पद पर तैनात गोपाल शर्मा की बड़ी पुत्री भावना शर्मा के इस पद पर पहुंचने पर परिजनों व क्षेत्रवासियों ने ढोल नगाड़े के साथ फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। सोमवार को कस्बे में पहुंचीं भावना शर्मा को खुली गाड़ी में बैठाकर भव्य स्वागत किया गया। भावना ने जुलाई 2024 में बलसुरा जामनगर गुजरात में ट्रेनिंग ली। जिसकी आईएनएस कारवार कर्नाटक में पोस्टिंग की गई। भावना तीन बहन भाई ने सबसे बड़ी है। छोटी बहन ऋचा शारदा यूनिवर्सिटी से एमएम एससी व भाई चिराग बैंगलोर से बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। नगर पंचायत चेयरमैन मोहित सिंघल, रामबाबू सिंघल, प्रमोद शर्मा, दिन...