मुजफ्फर नगर, नवम्बर 12 -- तहसील स्थित सब रजिस्ट्री कार्यालय में चोरी का प्रयास करने वाले दोनों शातिर चोरों को खालापार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने कार्यालय से चोरी किया सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर व एक चोरी की बाइक बरामद की है। खाला पार थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया कि गत तीन नवम्बर को तहसील स्थित सब रजिस्टार कार्यालय में चोरी का प्रयास किया गया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी। पुलिस ने बुधवार को शातिर चोर अख्तर फिरोज व बहार मियां निवासीगण मोलाना आजाद नगर नगला पटवारी थाना कुवारसी अलीगढ को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने पहले बुलंदशहर में सब रजिस्टार कार्यालय में चोरी का प्रयास किया, लेकिन कार्यालय के ऊपर लोगों के होने के कारण चोरी नहीं कर सके। उसके बाद शातिर चोरों ने हापुड...