अलीगढ़, दिसम्बर 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आयकर विभाग आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण की ओर से मंगलवार को सब रजिस्ट्रार सासनी के दफ्तर पर सर्वे किया गया। सब रजिस्ट्रार कार्यालय से आयकर विभाग को उपलब्ध कराई गई बैनामे की सूचना में पैन कार्ड गलत मिले हैं। बैनामे के मुताबिक पैन कार्ड मेल नहीं कर रहे हैं। इसको लेकर सब रजिस्ट्रार सासनी कार्यालय पर आयकर विभाग ने सर्वे किया। 15 दिन में गलतियों को सुधारने की मोहलत मांगी गई है। संयुक्त आयकर निदेशक आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण यूपी वेस्ट एंड उत्तराखंड कानपुर डा. संजीव कुमार लाल के निर्देश पर आयकर अधिकारी आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण अलीगढ़ मो. खालिद मंगलवार को टीम के साथ सासनी स्थित सब रजिस्ट्रार के कार्यालय पर पहुंचे। यहां पर पांच साल के रिकार्ड खंगाले गए। सर्वे का कारण सब रजिस्ट्रार दफ्तर से दिए गए बै...