बुलंदशहर, जुलाई 15 -- तहसील डिबाई के सब रजिस्ट्रार दफ्तर में एक किसान से रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर अधिकारी जांच पड़ताल में जुट गए हैं। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में सब रजिस्ट्रार प्रभारी की मौजूदगी में किसान से रिश्वत का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें किसान से रजिस्ट्री की आड़ में सात हजार रुपये की वसूली का आरोप सब रजिस्टार प्रभारी एवं कर्मचारियों पर लगा है। वायरल वीडियो को लेकर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रिश्वतखोरी के विरोध में सब रजिस्ट्रार दफ्तर पर धरना प्रदर्शन भी किया था। डीएम के निर्देश पर एडीएम वित्त एवं राजस्व अभिषेक कुमार सिंह ने एसडीएम डिबाई एवं सहायक महानि...