शाहजहांपुर, फरवरी 25 -- अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 के संशोधन को निरस्त करने तथा अन्य मांगों को लेकर बार एसोसिएशन व संयुक्त बार एसोसिएशन के नेतृत्व में वकीलों ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय बंद कराकर न्यायिक कार्य से विरत रहे। मंगलवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद्र सक्सेना एवं महासचिव राजीव सिंह चौहान तथा संयुक्त बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रवण कुमार सिंह के नेतृत्व में वकील एकत्र हुए। अध्यक्ष नरेश चंद्र सक्सेना ने कहा कि अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 अधिवक्ताओं के हितों के खिलाफ है जिसे तुरंत वापस लिया जाए। महासचिव राजीव सिंह चौहान ने कहा कि अधिवक्ता संशोधन बिल में बार काउंसिल आफ इंडिया के तीन सदस्य केंद्र सरकार द्वारा नामित होंगे तथा कोई अधिवक्ता हड़ताल या फिर कार्य बहिष्कार नहीं कर सकेगा। उन्होंने कहा कि यह वकीलों के साथ अन्याय है इसको बर्दाश्...