मुजफ्फर नगर, नवम्बर 4 -- तहसील परिसर में स्थित सब रजिस्टार कार्यालय की खिडकी उखाडकर चोरों ने कार्यालय में घुसकर सरकारी दस्तावेजों को खंगाला। उसके बाद चोर कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को निकालकर अपने साथ ले गए। चोरों ने कार्यालय में स्थित अलमारी को नहीं तोडने का प्रयास किया। कार्यालय में चोर किस इरादे से घुसे थे। इस को लेकर पुलिस जांच कर रही है। हालांकि बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध दिखाई दिए है। मंगलवार को तहसील परिसर स्थित सब रजिस्टार कार्यालय पर कर्मचारी पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कार्यालय के पीछे लगी खिडकी को उखाडा गया है। मामले की सूचना तत्काल खालापार थाना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यालय खुलवाकर जांच पडताल की। कार्यालय में रखे सरकारी दस्तावेज को उलट पलट किया गया था। कार्यालय में रखी अलमारी को भ...