नई दिल्ली, जुलाई 12 -- टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने आलोचकों को यह कहकर जवाब दिया है कि सब उनके जरिए पैसा कमा रहे हैं, उन्हें दुआ देंगे। दरअसल, मौजूदा समय में टीम इंडिया के बेस्ट बॉलर होने के बावजूद बुमराह की आलोचना उनकी फिटनेस को लेकर होती रहती है। वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे पर दूसरा टेस्ट नहीं खेले थे। लीड्स में हुए पहले मैच में उन्होंने पंजा खोला था। इसके बाद दूसरा टेस्ट शुरू होने में 7 दिन का ब्रेक था, इसके बावजूद बुमराह एजबेस्टन टेस्ट नहीं खेले थे। उनको आराम दिए जाने के फैसले पर कई सवाल खड़े हुए थे, कई क्रिकेट पंडितों ने भी उनकी आलोचना की थी। यह भी पढ़ें- बुमराह ने खोला राज, बताया लॉर्ड्स में क्यों नहीं मनाया 5 विकेट हॉल का जश्न अब बुमराह ने लॉर्ड्स में वापसी कर 5 विकेट हॉल लिया और...