नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- गाजा में पिछले दो वर्षों से जारी संघर्ष पर विराम लगता हुआ नजर आ रहा है। हमास और इजरायल दोनों ही पक्षों की तरफ से ट्रंप के पीस प्लान को कुछ हद तक मंजूरी दे दी गई है। इसके बाद अब सभी पक्षों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इस पीस डील के बाद ट्रंप को फोन करके कहा कि युद्धविराम की घोषणा के बाद अब हर कोई फिर से इजरायल से प्यार कर रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इसी पीस डील के बाद अपने एक इंटरव्यू में कहा, "इस समझौते ने पूरी दुनिया को एक साथ ला दिया है। यह अद्भुत है। मैंने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा। यह इजरायल के लिए बहुत अच्छा है।" ट्रंप ने बताया कि पीस डील के पक्का होने के बाद उनके पास इजरायली पीएम नेतन्याहू का फोन आया था। ट्रंप ने कहा, "उन्होंने (नेतन्याहू ने) कहा ...