कन्नौज, नवम्बर 30 -- कन्नौज। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप पारदर्शिता और शुद्धता बनाए रखते हुए नामावली पुनरीक्षण कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाना लक्ष्य है। अधिकारी और कर्मचारी पूरी निष्ठा और तत्परता से काम करें। यह निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी अशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने पंचायत भवन ठठिया में संचालित सब-मिशन सेंटर का निरीक्षण करते हुए दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र पर उपलब्ध व्यवस्थाओं, डिजिटाइजेशन कार्य की प्रगति तथा कर्मचारियों की कार्यप्रणाली का विस्तार से अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि यहां स्थापित आधारभूत ढांचा, सुचारु इंटरनेट कनेक्टिविटी और कार्यस्थल का अनुकूल वातावरण बीएलओ के कार्य को आसान बना रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया कि एसआईआर के तहत विधानसभा निर्वाचक नामावलियों से संबंधित गणना प्रपत्रों क...