बलिया, नवम्बर 11 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। वंदे मातरम की 150वीं जयंती के अवसर पर शहीद पार्क चौक में सोमवार को भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह और अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी की मौजूदगी में शहीद पार्क 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' से गूंज उठा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, उनके परिजनों और छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। अपने संबोधन में परिवहन मंत्री ने कहा कि 'वंदे मातरम' केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारत के स्वाधीनता संग्राम की आत्मा रहा है। यह गीत 1874 में रचना की प्रक्रिया में आया और 1875 में बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास 'आनंदमठ' में प्रकाशित हुआ। बाद में 24 जनवरी 1950 को इसे भारत के राष्ट्रीय गीत का दर्जा प्राप्त हुआ।...