नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- राजधानी दिल्ली के ब्रह्मपुत्र भवन में लगी आग ने भीषण तबाही मचाई। अब इस घटना ने सियाफी तूफान खड़ा कर दिया है। विपक्षी दलों ने बीजेपी की दिल्ली सरकार पर तीखा हमला बोला है, जिसमें आग से निपटने की तैयारियों की कमी और प्रशासनिक लापरवाही को लेकर गंभीर सवाल उठाए गए हैं।आग की लपटों ने खोली सिस्टम की पोल शनिवार दोपहर करीब 1:15 बजे, बीडी मार्ग पर स्थित ब्रह्मपुत्र भवन के स्टाफ क्वार्टर में आग की लपटें उठीं। बताया जा रहा है कि बच्चों द्वारा पटाखों के इस्तेमाल से शुरू हुई यह आग पुराने, बेकार फर्नीचर के ढेर तक पहुंची, जो निपटान के लिए रखा गया था। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में स्थिति बेकाबू हो गई। हालांकि, दिल्ली फायर सर्विस और CPWD अधिकारियों के समन्वित प्रयासों से आग को दोपहर 1:45 बजे तक काबू में कर लिया गया। गनीम...