नई दिल्ली, जुलाई 7 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अरबपति एलन मस्क की राजनीतिक पार्टी को 'बकवास' करार दिया है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि मस्क बेपटरी हो गए हैं। खास बात है कि अमेरिका चुनाव में अहम जोड़ी बनकर सामने आए मस्क और ट्रंप के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। कहा जा रहा है कि इसकी वजह ईवी नीति हो सकती है। पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा, 'मुझे लगता है कि तीसरी पार्टी शुरू करना बकवास है। हमें रिपब्लिकन पार्टी में गजब की सफलता मिली है। डेमोक्रेट्स रास्ता भटक गए हैं, लेकिन यहां हमेशा दो पार्टियों का सिस्टम चलता है और मुझे लगता है कि तीसरी पार्टी के आने से कंफ्यूजन होगा।' उन्होंने कहा, '...तीसरी पार्टी कभी सफल नहीं हुई, तो वह मजा कर सकते हैं, लेकिन यह सब बकवास है।' इसके अलावा उन्होंने ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'मुझे ए...