बलरामपुर, दिसम्बर 23 -- गैंसड़ी,संवाददाता। कस्बे में चल रहे राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ के द्वितीय दिवस की सांध्य कालीन प्रवचन कथा का शुभारंभ आंखन देखी गुरुदेव हमारे शिवशंकर गुरु के महात्म्य का वर्णन करने वाले गीत से हुई। प्रभु के सुंदर है सब नाम भज ले राम राम राम भजन को सुनकर श्रोता झूमते नजर आए। इस दौरान प्रज्ञा पुराण कथा में पहुंचे भक्तों को कुरीतियों से दूर रहने व दूसरों को दूर रखने के लिए प्रेरित करते रहने का संकल्प दिलाया गया। शान्तिकुंज प्रतिनिधि जय प्रकाश वर्मा जी ने कहा कि गुरुदेव ने इसे प्राचीन काल की परिस्थितियां बदलने पर शास्त्रों का परिमार्जन करते हुए समय, काल और परिस्थितियों के अनुकूल बनाया। कहा कि हमारे ऋषि मुनियों ने हमें आधुनिक विज्ञान के तमाम सूत्र प्राचीन काल में ही दे दी थी। वेद पर शोध करते हुए विदेशी वैज्ञानिक जॉन न...