नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- Bihar Chunav: बिहार चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सीट बंटवारे में 15 से कम सीट ऑफर होने से नाराज हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी दिल्ली में गठबंधन के सारे बड़े नेताओं के बीच बैठक और बातचीत के बीच पटना निकल गए हैं। नीतीश कुमार को छोड़ दें तो बिहार एनडीए के सारे बड़े नेता दिल्ली में कैंप कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कैंडिडेट की लिस्ट फाइनल करने के लिए आज बैठक है और उससे पहले अमित शाह और जेपी नड्डा सीटों के बंटवारे पर सहयोगी दलों के बीच सहमति बनाने में जुटे हैं। हालांकि मांझी ने कहा है कि वो अंतिम सांस तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रहेंगे। जीतनराम मांझी ने एक ट्वीट करके कहा है- "अभी मैं पटना निकल रहा हूं। वैसे एक बात बता दूं, मैंने पहले ...