रामगढ़, अक्टूबर 31 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि सिख धर्म के प्रथम गुरु और मानवता के मार्गदर्शक श्री गुरु नानक देव के प्रकाश उत्सव को लेकर श्रद्धा और भक्ति का माहौल बना हुआ है। उत्सव के नौवें दिन शुक्रवार को नगर में प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर श्री गुरु नानक देव के उपदेशों का संदेश प्रसारित किया। प्रभात फेरी का नेतृत्व सरदार जसकीरत सिंह सैनी ने किया। यह प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब रामगढ़ से प्रारंभ होकर किला मंदिर, पुराना बस स्टैंड, मेन रोड बिजुलिया, टैगोर रोड होते हुए गौरियारी बागी स्थित सरदार बलविंदर सिंह छाबड़ा (प्रिया स्वीट्स) के निवास तक पहुंची। छाबड़ा परिवार की ओर से प्रभात फेरी का भव्य स्वागत किया गया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सरदार पृथ्वीपाल सिंह चंदेल ने सरदार बलविंदर सिंह छाबड़ा को सरोपा दे...