घाटशिला, अगस्त 28 -- गालूडीह। राष्ट्रीय खेल दिवस एवं 166वी सर दोराबजी टाटा जयंती समारोह में जिला स्तरीय कराटे चैंपियनशिप 2025 का आयोजन खेल विभाग, टाटा स्टील, जमशेदपुर द्वारा किया गया था। इस प्रतियोगिता में पूर्वी सिंहभूम के लगभग 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया और इस प्रतियोगिता का देख रेख टाटा स्टील कराटे ट्रेनिंग सेंटर अध्यक्ष क्योशी एल नागेश्वर राव के द्वारा किया गया।इस प्रतियोगिता में पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय धालभूमगढ़, पोटका, चाकुलिया, घाटशिला और केजीबीवी सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस जमशेदपुर, झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय बोड़ाम , नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय गोलमुरी, गोजू रियो कराटे ट्रेनिंग सेंटर गालूडीह, चाकुलिया और बहरागोड़ा, स्वामी विवेकानंद गुरुकुलम धालभूमगढ़,सरस्वती शिशु मंदिर गालूडीह,के करीब 90 छात्र- छात्र...