नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 0-1 से पिछड़ गया है। दक्षिण अफ्रीका ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट में 30 रनों से जीत हासिल की। टीम इंडिया मैच के तीसरे दिन 124 रनों का टारगेट चेज नहीं कर सकी। स्पिन ट्रैक बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह साबित हुआ। दक्षिण अफ्रीका के 159 रनों के जवाब में भारत ने पहली पारी में 189 रन बनाए थे। भारत में पहली बार ऐसा हुआ, जब कोई टीम टेस्ट मैच की चारों पारियों में 200 का आंकड़ा नहीं छू पाई। मोहम्मद कैफ ने कोलकाता में हार के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट की कड़ी आलोचना की है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि खिलाड़ी डरकर खेल रहे हैं। उनका मानना है कि अगर साई सुदर्शन प्लेइंग इलेवन में होते तो नतीजा अलग होता। कैफ ने अपने यूट्यूब चैलन पर कहा, ''जो खिलाड़ी खेल रह...