पलामू, सितम्बर 16 -- मेदिनीनगर, प्रतिबंधित। संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) का फरार सब-जोनल कमांडर उमेश सिंह खेरवार उर्फ नगीना जी उर्फ डॉक्टर जी पुलिस के रडार पर है। गढ़वा जिले के डंडई थाना क्षेत्र के झलंगी गांव निवासी उमेश लंबे समय से नक्सली गतिविधियों में सक्रिय है। डीआईजी नौशाद आलम ने उस पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित करने की अनुशंसा की है। डीआईजी ने नक्सलियों को चेतावनी दी कि वे आत्मसमर्पण करें, अन्यथा अंजाम मुखदेव यादव और पप्पू लोहरा जैसा होगा। उन्होंने कहा कि झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के सभी नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं, अब टीएसपीसी के शशिकांत गंझू समेत अन्य को भी 31 मार्च 2026 तक आत्मसमर्पण करना होगा। पुलिस की गोली खाने से बेहतर है कि आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाकर घर-परिवार के साथ खुशहाल जीवन बिताएं। उल्लेखन...