रामपुर, दिसम्बर 16 -- सोमवार को क्षेत्र के सर्व संस्कृति स्कूल में विधायक खेल स्पर्धा का भव्य आयोजन किया गया। बाद में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में विद्यालय परिसर में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। इसके बाद प्रतियोगिता में शामिल विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। बाद में प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। उधर, सब जूनियर 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में सहजप्रीत कौर ने प्रथम, अनामिका ने द्वितीय और महकप्रीत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, सब जूनियर 100 मीटर दौ...