मुजफ्फरपुर, जुलाई 6 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। पटना के दानापुर में होने वाले बिहार सब-जूनियर स्वीमिंग चैम्पियनशिप के लिए मुजफ्फरपुर टीम का गठन रविवार को किया गया। मुजफ्फरपुर स्वीमिंग एसोसिएशन के सचिव कुंदन राज ने बताया कि टीम में समयरा रमन, वर्षा राज, सन्या, परी कुमारी, संस्कार रंजन, अतुल सौरव, समीर नरयन, रेयांश सिंह, साबी व आली को शामिल किया गया है। कोच अजय मिश्रा को बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...