कुशीनगर, मार्च 7 -- कुशीनगर। सब जूनियर स्टेट खो-खो चैंपियनशिप 16 मार्च से 18 मार्च तक मकबरा स्टेडियम अयोध्या में खेला जाएगा। इस चैंपियनशिप में जनपद कुशीनगर की सब जूनियर बालक/बालिका की टीम का चयन प्रकाश चिल्ड्रन हाईस्कूल देवरिया पांडेय के खेल मैदान पर किया गया। इसमें बालक वर्ग में अजय, साकेत, आयुष, अजय, कशिश, अजीत, रोशन, प्रियांशु, राजन, अमन, कृष्णा, आदित्य का चयन किया गया। टीम कोच आशुतोष कुमार गोंड होंगे। बालिका वर्ग में पूजा, कुसुमलता, कनकलता, शक्ति, शीतल, नंदिनी, शिवानी, आयुषी, रानी, मुस्कान, शालिनी, वंदना का चयन किया गया। टीम कोच आरती यादव टीम मैनेजर भानु प्रकाश मिश्रा टीम के साथ अयोध्या में होने वाली चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगी। चैंपियनशिप में प्रदेश की 22 टीमें प्रतिभाग करेंगी। टीम के चयन पर जिला खो खो संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष अजय...