कोडरमा, दिसम्बर 27 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। सब जूनियर राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन 29 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक महाराष्ट्र में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ी आगामी वर्ल्ड योगासन प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे और साथ ही खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भी हिस्सा लेंगे। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कोडरमा जिले के 6 खिलाड़ी झारखंड टीम के लिए चयनित हुए हैं। चयनित खिलाड़ियों में 10-14 वर्ष बालिका वर्ग में अनुश्री शामिल हैं, जो बैंकबैंड इवेंट एवं ट्रेडिशनल ग्रुप इवेंट में हिस्सा लेंगी। 10-14 वर्ष बालक वर्ग में दीक्षित राज ट्रेडिशनल इवेंट में, शिवम कुमार हैंडबैलेंस और ट्रेडिशनल ग्रुप इवेंट में, लवकुमार शर्मा बैंकबैंड, ट्विस्टिंग बॉडी और ट्रेडिशनल ग्रुप इवेंट में, जबकि ओम क...