मुरादाबाद, जनवरी 20 -- सूरत में 10 से 14 जनवरी तक आयोजित हुई सब जूनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश टीम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। इस प्रतियोगिता में सेंट मीरा अकादमी के दो होनहार खिलाड़ियों ने प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया और अपने खेल से विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया। बालिका वर्ग में अनामिका चौधरी ने उत्तर प्रदेश टीम की ओर से हिस्सा लिया और उन्हें टीम की कप्तानी का दायित्व सौंपा। अनामिका ने पूरे टूर्नामेंट में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया। वहीं बालक वर्ग में अक्षित कुमार ने उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व किया। उनकी मेहनत और शानदार प्रदर्शन की बदौलत यूपी बालक टीम ने प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक अपने नाम किया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय की नि...