पीलीभीत, नवम्बर 1 -- पीलीभीत। गांधी स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय सब जूनियर मेजर बैडमिंटन टूर्नामेंट (अंडर-15 और अंडर-17 वर्ग) का समापन हो गया। केंद्रीय राज्यमंत्री/सांसद जितिन प्रसाद ने सभी विजेता तथा उपविजेताओं को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया। टूर्नामेंट में विभिन्न वर्गों के फाइनल मुकाबले बेहद रोमांचक रहे, जिनमें प्रमुख परिणाम इस प्रकार रहे: गर्ल्स सिंगल्स (अंडर-15) में नोएडा की अग्रिमा सिंह ने आगरा की कुहू को सीधे सेटों में 21-19, 21-17 से हराकर खिताब जीता। मिक्स डबल्स (अंडर-15) में आगरा के अंकुर प्रताप सिंह और आजमगढ़ की सौम्या सिंह की जोड़ी ने अनुज चावल और अरुणिमा यादव की जोड़ी को कड़े संघर्ष में 21-14, 14-21, 21-17 से हराकर जीत हासिल की। बॉयज सिंगल्स (अंडर-15) में मेरठ के आदित्य तोमर ने अलीगढ़ के अतीक अहमद को 21-17, 18-21, 21-...